SONG: Chaalee Hamko Jaan Se Pyaaree Hai - चली हमको जान से प्यारी है

Chaalee Hamko Jaan Se Pyaaree Hai - चली हमको जान से प्यारी है

LYRICS:
हम तेरे सनम ना होते, अरे हम तेरे सनम ना होते और पाउडर बनके तेरे गालो को सहलाते, सहलाते हम तेरे जानेमन ना होते, अरे हम तेरे जानेमन ना होते बादल बनके तेरी आँखों पे सो जाते सो जाते तेरी कालर पे मुफ्लेर बनके लिपट जाते तेरे कपड़ो पे पर्फ्यूम बनके छिड़क जाते तेरी कालर पे मुफ्लेर बनके लिपट जाते तेरे कपड़ो पे पर्फ्यूम बनके छिड़क जाते अंगूठी बनके तेरी उंगली में अटक जाते तेरी जुल्फों में बनके जो हम भटक जाते अगर इस जहाँ में जन्म ना लेते
हम तेरे सनम ना होते, अरे हम तेरे सनम ना होते और पाउडर बनके तेरे गालों को सहलाते सहलाते तेरे कानों झुमके बनके लटक जाते तेरे हाथों में मोबाइल बनके बज जाते तेरे कानों झुमके बनके लटक जाते तेरे हाथों में मोबाइल बनके बज जाते तेरे नाख़ून में पॉलिश बनके चिटक जाते कपड़ो पे तेरे डिज़ाइन बनके टिक जाते अगर इस जहाँ में जन्म ना लेते हम तेरे जानेमन ना होते अरे हम तेरे जानेमन ना होते बादल बनके तेरी आँखों पे सो जाते सो जाते